संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन on February 16, 2022 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps आज दिनांक :16 फरवरी 2022, दिन : बुधवार, अभिवादन एवम संत शिरोमणि रवि दास जयंती समारोह का आयोजन एवम पूजन प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी चितईपुर में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान माननीय राजीव गौतम जी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और रविदास जयंती को उल्लास पूर्वक मनाया गया। अपने संबोधन में राजीव जी ने ग्राम वासियों को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया, एवम इसकी खास बात संस्था की राष्ट्रीय सहायक सचिव ज्योती केशरी जी को उनके समाज सेवा के सराहनीय कार्य तथा योगदान के लिए सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। और ये सम्मान गांव की महिलाओं द्वारा प्रदान किया गया। अपने संबोधन में ज्योती जी ने बताया कि समाज की सभी महिलाएं चाहे फिर वो गांव की ही क्यों ना हो अपने हक और अधिकार को जानना चाहिए और आगे आना चाहिए।कार्यक्रम में चहानिया जिला से जिला पंचायत सदस्य के लिए खड़े हुए प्रत्यासी श्री मान प्रभांजा न सिंह यादव उर्फ शनि जी भी मौजूद रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की उनका ये दूसरा अवसर है जब संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती पर उनको बोलने का अवसर मिला। उनकी हार्दिक शुभकामनाएं गांव वासियों के लिए रही। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े अन्य लोगो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। Comments
Comments
Post a Comment