सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी
गरीब बेटी की शादी
******
अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्य क्रम के अन्तर्गत आज सुदामा फाउंडेशन वाराणसी द्वारा जायसवाल परिवार के दो गरीब माता पिता के बीच संबंध स्थापित कराके कैंट की अंजली व दीना पुर, चिरई गाँव के मनीष को शादी के बंधन से जोड़कर,उनके नव विवाहित जीवन को मंगल मय बनाने का संकल्प लिया गया।
कहते हैं न कि जिसका कोई नहीं होता उसका ईश्वर रूप में कोई आगे आकर सहारा बन जाता है। हुआ भी वैसे ही। सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी को जैसे ही गरीब वर - वधू के बारे में पता चला कन्या दान व शादी के सभी सामान के साथ मंगरहा बीर मंदिर सलार पुर पहुँच कर दोनों परिवार व उपस्थित उनके परिवार जनों के साथ पूरे रश्म व उनके रीति रिवाज से शादी के कार्य क्रम कराए। जहाँ वर पक्ष से श्री राम नरेश जी वहीं कन्या पक्ष से श्री राजीव गौतम अपनी अपनी भूमिका का निर्वाह किये।
मंगला चरणगीत, पर छन , सात फेरों के बाद वर और वधू को हर तरह का आर्थिक सहयोग भी किया गया। शादी के पहनावे, जेवर से लेकर श्रृंगार के सामानके साथ कुछ बर्तन भी संस्था की ओर से दिये गये। संस्था के सहयोगी मित्र श्री भाई लाल, श्री जितेंद्र, श्री चेतन व राहुल जी हर समय एक जिम्मेदार बाराती व घराती की भूमिका में सभी को भोजन कराए और वर वधू को आशीर्वाद दिये।
सुदामा फाउंडेशन के इस नेक काम के लिये क्षेत्रीय नागरिकों ने श्री राजीव गौतम व उनके टीम की भूरि भूरि प्रसंशा की।
Comments
Post a Comment